Tuesday, 24 February 2015

आर्गेनिक चाय

जब कभी अपने हाथों की बनी
ऑर्गेनिक चाय का पीले रंग का कप
रख देते हो तुम मेरे सामने
यह कहकर
सुनो ! इसमें अदरक,बेसिल
और भी बहुत कुछ पड़ा हुआ है
हम्म .....
जानती हूँ मैं
कई मेहनतकशों की मेहनत का नतीजा है ये
दलालों ने चाँदी काटी है ऑर्गेनिक के नाम से
पीनी ही पड़ती है मुझे फिर
और तुम खुशी -खुशी लाये हो इसे
अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई से ......

No comments:

Post a Comment