जब कभी अपने हाथों की बनी
ऑर्गेनिक चाय का पीले रंग का कप
रख देते हो तुम मेरे सामने
यह कहकर
सुनो ! इसमें अदरक,बेसिल
और भी बहुत कुछ पड़ा हुआ है
हम्म .....
जानती हूँ मैं
कई मेहनतकशों की मेहनत का नतीजा है ये
दलालों ने चाँदी काटी है ऑर्गेनिक के नाम से
पीनी ही पड़ती है मुझे फिर
और तुम खुशी -खुशी लाये हो इसे
अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई से ......
ऑर्गेनिक चाय का पीले रंग का कप
रख देते हो तुम मेरे सामने
यह कहकर
सुनो ! इसमें अदरक,बेसिल
और भी बहुत कुछ पड़ा हुआ है
हम्म .....
जानती हूँ मैं
कई मेहनतकशों की मेहनत का नतीजा है ये
दलालों ने चाँदी काटी है ऑर्गेनिक के नाम से
पीनी ही पड़ती है मुझे फिर
और तुम खुशी -खुशी लाये हो इसे
अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई से ......
No comments:
Post a Comment