स्वप्न सा हो जीवन भले ही
हजारों सपने हैं एक स्वप्न में
स्मृतियों में बजता है अभी भी एक गीत
श्वेत रिबन में अभी भी उलझती हैं उगलियाँ
खट्टे - मीठे बगीचों सी स्मृति
समंदर बन लहराती है अभी भी
तलहटी में ह्रदय के अभी भी छुपे हैं
कई बिना अंकुर वाले बीज
एच. एम.टी. की एक अनुराग घड़ी
रुकी सुइयों के साथ पिता का दुलार
बन अभी भी रखी है
अलमारी के अन्त:स्थल में
हुलसता छोटा मन कभी -कभी
पहुँच जाता है स्कूल अभी भी
चुपचाप शरारतों में शामिल हो
भोली सूरत बना लौट आता है वापस
पुनर्जिवित हो उठता है निष्क्रिय तन
धावक बन जीवन की रिले रेस में
सूर्यघड़ी की गति के साथ
चन्द्रमा और नक्षत्रों में उलझा
अग्रसर है अपने निश्चित गंतव्य की ओर .....
हजारों सपने हैं एक स्वप्न में
स्मृतियों में बजता है अभी भी एक गीत
श्वेत रिबन में अभी भी उलझती हैं उगलियाँ
खट्टे - मीठे बगीचों सी स्मृति
समंदर बन लहराती है अभी भी
तलहटी में ह्रदय के अभी भी छुपे हैं
कई बिना अंकुर वाले बीज
एच. एम.टी. की एक अनुराग घड़ी
रुकी सुइयों के साथ पिता का दुलार
बन अभी भी रखी है
अलमारी के अन्त:स्थल में
हुलसता छोटा मन कभी -कभी
पहुँच जाता है स्कूल अभी भी
चुपचाप शरारतों में शामिल हो
भोली सूरत बना लौट आता है वापस
पुनर्जिवित हो उठता है निष्क्रिय तन
धावक बन जीवन की रिले रेस में
सूर्यघड़ी की गति के साथ
चन्द्रमा और नक्षत्रों में उलझा
अग्रसर है अपने निश्चित गंतव्य की ओर .....
No comments:
Post a Comment