अरसों बाद
एक पुराने ..बहुत पुराने
दोस्त से मिलकर ; लगा कुछ ऐसे
सालों से ..साँसों में अटकी
कोई भूली-बिसरी नज्म
जुबाँ पर आ गयी हो जैसे
- श्री भारत लोहनी
.......................
फिर ...ना जाने क्यों
सुनाई ना सकी वो नज्म
गाई भी ना गयी
हर्फ़ गले से निकल
आँखों के आगे छा गए
कुछ गडमड्ड
जैसे
अश्क में तैर रही हो नज्म
फिर से
सुदूर कहीं गुम होने के लिए ....
-- प्रतिभा
एक पुराने ..बहुत पुराने
दोस्त से मिलकर ; लगा कुछ ऐसे
सालों से ..साँसों में अटकी
कोई भूली-बिसरी नज्म
जुबाँ पर आ गयी हो जैसे
- श्री भारत लोहनी
.......................
फिर ...ना जाने क्यों
सुनाई ना सकी वो नज्म
गाई भी ना गयी
हर्फ़ गले से निकल
आँखों के आगे छा गए
कुछ गडमड्ड
जैसे
अश्क में तैर रही हो नज्म
फिर से
सुदूर कहीं गुम होने के लिए ....
-- प्रतिभा
बहुत सुन्दर और भावपूर्ण...
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद ! कैलाश जी ,
ReplyDeleteश्री लोहनी जी का भी आभार जिनके शब्दों ने मुझे प्रेरित किया |