छोटी गितुली ने कर ली हैं सारी राइम्स याद
जब-तब शुरू हो जाती है टेपरिकॉर्डर की भांति
कमला की जुड़ती भवें देख
उसके पिता ' पंतजी' की हैं नींदें गायब
कौन समझाएं उन्हें कि अपनी ' काजोल ' भी बिलकुल ऐसी है
छोटे मुक्कू ने हाथ से बने ' लकड़ी के बैट से '
'झड़ा ' दी हैं सारी खुबानियाँ
अब कैरम में निशाने पर हैं उसके गोटियाँ
भट्टजी ने अपने 'अंग्रेजियत ' के अंदाज से
फिर पुकारा है बच्चोँ को
' चिल्ड्रेन ! टूम कहाँ को जाटा हाई ? ''
सामने' हिमालय 'अचल वैसा ही हैं
ठण्ड का इशारा देख ..रखवा ली हैं
' बांज ' के कोयले की चार बोरियां ..साहब ने
' सैप ! य आपुल ठीक करो '
कह रहे हैं साथी
'स्नो-मैन'बनाने की ख्वाइश लेकर बच्चों ने
ताज़ी बर्फ के गलीचे को लपेट लिया है गोलों में
माँ ने बनाये हैं गुड़ - तिल के लड्डू
घी अधिक खाने से
सॉलिड हो गयी हैं अंजू और दीपा
फैशनेबल छोटी लड़की को आज फिर
चिढ़ाया है उसकी ' आमा' ने -
' ओ ! टर्कुली हो गया तेरा मिजात पूरा !! '
सुनीता , रेखा, गुड्डी ,विनीता ,कमला
सब लटक गयी है पेड़ों पर
चूडीदार पायजामा पहने
ठीक घुटने के पास
फिर से फटेंगे सब के पायजामें
मासूम सी दिखने वाली शरारती छात्राओं ने
दिया है फिर से एक नया नाम
अपने गुस्सैल , खुर्राट कृषि टीचर को - 'कृषि बुड्ढा'
हरिराम का आज कामचोरी का मन है
पूछ रहा है बच्चों से
' मीमसैप ' कहाँ हैं ? '
प्यारी गुड्डी ने बनाये हैं शक्करपारे
आंटियां दे रही हैं आशीर्वाद
' भलो बर मिलल ! '
लड़के , पुरातन काल से शरारती
उछाली है लड़की की ओर एक कागज़ की गेंद
जिसे आग्नेय नेत्रों से, लड़की ने कर दिया है भष्म
फेसबुक पर पुराने दोस्त आजकल बन गए हैं
मिस्टर इंडिया और मिसेज इंडिया
साइलेंट मोड पर
सब अपनी धुन में मगन
ऐश्वर्या का मोटापा ,सचिन , रेखा , आमिर की
नयी पारियां बनी हैं हॉट टॉपिक
बालीवुड में है पिछले साल से
' बेबी शावर ' की धूम
'दिल से दिल्ली और धड़कन से लन्दन वाली कैट' पर
आ गए हैं सब युवाओं के दिल
फैशन के आकाओं ने फिर से उकेर दिए हैं
गाँव और गाँव की गोरियां कपड़ों पर
टीवी . पर मचा है संग्राम
डांस के बाप काट रहे हैं सबके कान
ए.यू . में आजकल छात्र उधेड़ रहे हैं
वी.सी . और डी.एस. डबल्यू की बखिया
फेसबुक पर छाई हैं मिसेज शर्मा और मिसेज मल्होत्रा की
ओजस्वी नारीप्रधान कवितायें
ये भी तो बड़ा सवाल है !
कौन बनेगा राष्ट्रपति !!
फेसबुकियों को कहीं चैन नहीं .....
नोट - इसमें कई कुमाऊंनी शब्द हैं |
झड़ा = गिरा , बांज = ओक ट्री , सैप = साहब , मीमसैप = मेमसाहब , मिजात = फैशन , आमा =दादी , य आपुल ठीक करो = ये आपने अच्छा किया ,भलो बर मिलल = अच्छा वर मिलेगा , टुक = सिरा
जब-तब शुरू हो जाती है टेपरिकॉर्डर की भांति
कमला की जुड़ती भवें देख
उसके पिता ' पंतजी' की हैं नींदें गायब
कौन समझाएं उन्हें कि अपनी ' काजोल ' भी बिलकुल ऐसी है
छोटे मुक्कू ने हाथ से बने ' लकड़ी के बैट से '
'झड़ा ' दी हैं सारी खुबानियाँ
अब कैरम में निशाने पर हैं उसके गोटियाँ
भट्टजी ने अपने 'अंग्रेजियत ' के अंदाज से
फिर पुकारा है बच्चोँ को
' चिल्ड्रेन ! टूम कहाँ को जाटा हाई ? ''
सामने' हिमालय 'अचल वैसा ही हैं
ठण्ड का इशारा देख ..रखवा ली हैं
' बांज ' के कोयले की चार बोरियां ..साहब ने
' सैप ! य आपुल ठीक करो '
कह रहे हैं साथी
'स्नो-मैन'बनाने की ख्वाइश लेकर बच्चों ने
ताज़ी बर्फ के गलीचे को लपेट लिया है गोलों में
माँ ने बनाये हैं गुड़ - तिल के लड्डू
घी अधिक खाने से
सॉलिड हो गयी हैं अंजू और दीपा
फैशनेबल छोटी लड़की को आज फिर
चिढ़ाया है उसकी ' आमा' ने -
' ओ ! टर्कुली हो गया तेरा मिजात पूरा !! '
सुनीता , रेखा, गुड्डी ,विनीता ,कमला
सब लटक गयी है पेड़ों पर
चूडीदार पायजामा पहने
ठीक घुटने के पास
फिर से फटेंगे सब के पायजामें
मासूम सी दिखने वाली शरारती छात्राओं ने
दिया है फिर से एक नया नाम
अपने गुस्सैल , खुर्राट कृषि टीचर को - 'कृषि बुड्ढा'
हरिराम का आज कामचोरी का मन है
पूछ रहा है बच्चों से
' मीमसैप ' कहाँ हैं ? '
प्यारी गुड्डी ने बनाये हैं शक्करपारे
आंटियां दे रही हैं आशीर्वाद
' भलो बर मिलल ! '
लड़के , पुरातन काल से शरारती
उछाली है लड़की की ओर एक कागज़ की गेंद
जिसे आग्नेय नेत्रों से, लड़की ने कर दिया है भष्म
फेसबुक पर पुराने दोस्त आजकल बन गए हैं
मिस्टर इंडिया और मिसेज इंडिया
साइलेंट मोड पर
सब अपनी धुन में मगन
ऐश्वर्या का मोटापा ,सचिन , रेखा , आमिर की
नयी पारियां बनी हैं हॉट टॉपिक
बालीवुड में है पिछले साल से
' बेबी शावर ' की धूम
'दिल से दिल्ली और धड़कन से लन्दन वाली कैट' पर
आ गए हैं सब युवाओं के दिल
फैशन के आकाओं ने फिर से उकेर दिए हैं
गाँव और गाँव की गोरियां कपड़ों पर
टीवी . पर मचा है संग्राम
डांस के बाप काट रहे हैं सबके कान
ए.यू . में आजकल छात्र उधेड़ रहे हैं
वी.सी . और डी.एस. डबल्यू की बखिया
फेसबुक पर छाई हैं मिसेज शर्मा और मिसेज मल्होत्रा की
ओजस्वी नारीप्रधान कवितायें
ये भी तो बड़ा सवाल है !
कौन बनेगा राष्ट्रपति !!
फेसबुकियों को कहीं चैन नहीं .....
नोट - इसमें कई कुमाऊंनी शब्द हैं |
झड़ा = गिरा , बांज = ओक ट्री , सैप = साहब , मीमसैप = मेमसाहब , मिजात = फैशन , आमा =दादी , य आपुल ठीक करो = ये आपने अच्छा किया ,भलो बर मिलल = अच्छा वर मिलेगा , टुक = सिरा
कुमाउनी शब्दों और अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल से वर्गीय यथार्थ को चित्रित करती हुई एवं छद्म आधुनिकता को उजागर करती हुई एक बेहतरीन कविता.....बधाई.
ReplyDeleteसशक्त और प्रभावशाली रचना.....
ReplyDeleteधन्यवाद मित्रों !...
ReplyDeletelovely........
ReplyDeleteधन्यवाद मित्रों ||
Deleteबेहतरीन अभिव्यक्ति
ReplyDeletebahut badhiya.......kuchh samjh aaya kuchh upar se gayaa......par iski bhi apni hi mithas hai ......
ReplyDeleteधन्यवाद , मित्रों :)
ReplyDelete