Friday, 2 May 2014

बेटी

ममा ! उस वाल का कलर मैं चूज करुँगी ,
पापा ! मुझे यहाँ पर ऐसा बुक- शेल्फ चाहिए ,
नहीं !! मुझे वो रंग पसंद है 
मै तो अपने कमरे में एक कोलाज लगाऊँगी,
उस रैक पर मेरे सारे जूते आ जायेंगे क्या !!
और वो ! उस वाल को टाइल्स से हाईलाईट करवाऊँगी
इधर ; हाँ ठीक यहाँ पर एक क्रिस्टल गणेश रखूँगी ,
नहीं !! मुझे अपने रूम को अपनी पसंद से सजाना है 
मैं ये करुँगी - मैं वो करुँगी ....
--------------------------
मकान बनते समय चहकती थी जो 'लड़की ' ,
अपने कमरे को निहार;
आज कुछ गुमसुम है
सुना तुमने !
कुछ दिनों बाद उसका विवाह होने वाला है

No comments:

Post a Comment