Monday, 25 April 2016

गुजरात ....

आयशा ! तुमको याद है ना !
बी.ए. में तुम और मैं इकठ्ठा पढ़ती थीं
हम दोनों एक साथ बन-समोसा खाते थे
और बाद में एक -एक आइसक्रीम भी
फिर सालों के अंतराल के बाद
जब
तुम अचानक से मिली एक दिन अपने शौहर के साथ
एक - दूसरे का हाल पूछने के बाद
जाने क्यों तुम तल्ख़ सी लगी मुझे
अचानक छेड़ दिया था तुम्हारे गुजराती शौहर ने
गुजरात दंगों का जिक्र
और मेरा सहिष्णु हिन्दू रक्त भी उबलने लगा था
उनकी बातें सुनकर
मैं गोधरा कांड को सामने देख रही थी
---------------------------------
सालों बाद सोच पायी हूँ
ये कांड - वो कांड की की यादों को जिन्दा रख
क्या हमने जानबूझकर
मजहब और धर्म के अंतर को जिन्दा रखने की कोशिश नहीं की !!
बुद्धिजीवी कहे जाने वाले एक तबके ने
और
सत्ता के मद में चूर आकाओं ने इस अंतर को
अपने फायदे के लिए इसको कितना भुनाया !!
तुम अगर अपनी सोच 'मदनी ' जैसी रखोगी तो
जान पाओगी
सच !!
मैं अब भी तुम्हारी वही पुरानी दोस्त हूँ
जिसे तुम यूरोपियन हिस्ट्री की कक्षा में
कोहनी मार-मार कर सचेत किया करती थी कि
देख ! किसी दिन नेगी मैम तुझे उनका स्केच बनाती देख लेंगी
तो तेरी खैर नहीं !!
------------------------
सुन !
सुना तो होगा तूने ; गुजरात अब मुल्क के हर कोने में पहुँचने वाला है
पर मुझे विश्वास है
तुम्हारे शौहर के जेहन में अंकित गुजरात से बिलकुल
जुदा होगा ...
आयशा ! तुम जहाँ कहीं भी हो सुन रही हो ना !

नोट - ' गुजरात अब हर मुल्क के कोने तक पहुँच रहा है ', इस पंक्ति ने मुझे कुछ -कुछ सच बातों वाली कविता को लिखने मजबूर किया |
अपने एक मित्र की 'पंक्ति ' से प्रेरित :))
32Govind Prasad Bahuguna, Gunjan Agrawal and 30 ot

Sunday, 28 June 2015

लघुकथा


  • चटाक ! ' रुको माही .. गेहूँ छू ली तुम !! '
    दादी ने भवें चढा बुरा सा मुँह बना , कर्कश आवाज में माही को फटकारते हुए एक करारा चाँटा रसीद किया |
    परात पर सूखते ये गेहूँ ' नौ कुँवारी नन्हीं कन्याओं के भोजन ' के लिए थे .........

Sunday, 15 March 2015

शब्द कितने कृपण तुम्हारे
जो इतनी देर से मुखर हुए .....

वो फुलवारी

  • वो छोटी फुलवारी
    टेढ़े -मेढे
    पर करीने से लगे
    चूने से रंगे
    पत्थरों की किनारियों से मढ़ी
    तितलियों का पिकनिक स्पॉट
    बन बैठी थी
    कुछ चितकबरे से पहरेदार
    भी अक्सर गुनगुनाते मंडराते
    तीन कमरे के
    उस आशियाने के
    दाहिनी ओर की फुलवारी
    गोल-गोल थी
    पिता के हाथों से
    दुलारी-संवारी गयी
    बिलकुल बेटियों की भांति
    एक छोटी लड़की
    जब भी बैठती
    लाल कैना के पास
    कैना अक्सर उससे
    ऊँचा हो जाता
    कई दिनों के सोच-विचार के बाद
    तय किया लड़की ने कि अब
    कैना के सामने बस खड़ी रहेगी
    देखें मुझसे अब कैसे बड़ा दिखेगा
    सालों बाद कैना अभी भी
    वैसे गर्वीला
    गर्दन उठाये है दिखता
    पुरानी लड़की ने भी
    कैना के मुकाबले
    अब लाल गुड़हल से कर ली है
    मित्रता
    छोटी रेखा के सामने बड़ी रेखा
    खींचनी आ गयी है उसे
    थोड़ी समझदार हो गयी है शायद .........
    Like ·
    ·
  • Ashwini Kumar Vishnu अद्भुत ! करीने से संवारी फुलवारी की तरह प्यार-दुलार देकर पाली-पोसी गई बेटी में पंखुरियां खोलते स्वाभिमान और आत्मविश्वास को मुखरित करती बहुत सुन्दर कविता ! रूपक की भांति केंद्र में कैना की अप्स्थिति ने रचना को विशिष्ट बना दिया है !
  • Pratibha Bisht Adhikari धन्यवाद , अश्विनी जी ....
  • Maya Mrig एक छोटी लड़की
    जब भी बैठती
    लाल कैना के पास
    ...See More
  • Pratibha Bisht Adhikari धन्यवाद , माया जी :))
  • Pratibha Bisht Adhikari सभी मित्रों का धन्यवाद ....

गर्मी और बरात

चम्पूजी की बारात है ...एयरकंडीशंड बारातघर ,होटल , रिजोर्ट हैं |
चम्पू को घोड़े से जाना था ....अब कैसे जाय ...गर्म गद्द्दी , ऊपर छत्र और फिर बचपन और गले पड़े दोस्तों की पूरी जमात ; सब चम्पू को घेर के खड़े हैं और फिर सेहरा ,मुकुट , मालाएं ....चम्पू पसीने -पसीने ! टोनर सारा धुल गया ...डियो उड़ गया ..उसपर दोस्त हैं कि उसे नचाने पर तुले हैं ..
'' चम्पू ! नाच ले आज , कल से भाभी नचायेगी तुझे '', हम्म गोया भाभी ना हुई 'फराह खान ' हो गयी
हाय ! घर से माँ , ताई , चाची , बहनों और भाभी के हाथों सजा चम्पू अब पूरा 'जोकर ' दिख रहा है |
' लाडो /दुल्हन ' एक अलग कूल कमरे में है ..सहेलियों से घिरी ..मेकअप रीटच होता रहा है .....
' बन्नो की आयेगी बारात .....'
हे भगवान ! गर्मी की बारात और हम बाराती ....
नाह ! अपुन सीधे रिजोर्ट पहुंचेगा ...तुम ही नाचो मित्रों :))
Like ·
·

अमलतास